दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE Friday Fights 126 के साथ महीने का अंत किया जाएगा और ये अब तक के सबसे बड़े एशिया प्राइमटाइम इवेंट्स में से एक होगा।
ONE Friday Fights 126 का लाइव प्रसारण 26 सितंबर को बैंकॉक, थाईलैंड से किया जाएगा और इसमें मॉय थाई और किकबॉक्सिंग के जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे, जहां ढेर सारे युवा एथलीट्स प्रमोशन के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड ONE बेंटमेवट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नबील अनाने किकबॉक्सिंग में आते हुए #2 रैंक के बेंटमवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर इलियास एनाहाचि का सामना करेंगे।
वहीं को-मेन इवेंट में #3 रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर शैडो सिंघा माविन भी अपना किकबॉक्सिंग डेब्यू करते दिखेंगे और उनका सामना चीनी स्ट्राइकर लिउ मेंगयैंग से होगा।
इसके अतिरिक्त कार्ड में कई बार के ONE वर्ल्ड चैंपियन सैम-ए गैयानघादाओ, सेकसन ओर क्वानमुआंग, सुआब्लैक टोर प्रान49, मुआंगथाई पीके साइन्चाई, झांग पेइमियान और अन्य की वापसी देखने को मिलेगी।
भारत में ONE Friday Fights 126 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।