3 अक्टूबर को ONE Championship की बैंकॉक, थाईलैंड में ब्लॉकबस्टर वीकली इवेंट ONE Friday Fights 127 के लिए वापसी होने जा रही है।
इस इवेंट में दुनिया भर के ढेर सारे स्टार्स मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA फाइट्स में मुकाबले करते हुए दिखेंगे, जिसमें से अधिकतर का लक्ष्य दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के साथ एक लाख यूएस डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट अर्जित करना होगा।
मेन इवेंट में थाईलैंड के वोरापोन लुक्जाओपोरोंगटॉम का सामना हमवतन स्ट्राइकर कोंगकुला जित्मुआंगनोन से 142-पाउंड मॉय थाई मुकाबले में होगा। वोरापोन लगातार तीन मैचों को अपने नाम कर इस मुकाबले का हिस्सा बनेंगे तो वहीं कोंगकुला लगातार छह जीत के सिलसिले के साथ उतरेंगे।
फीचर फाइट में बुल्गारिया के बोगडन शुमारोव का सामना लाइटवेट किकबॉक्सिंग मैच में पोलैंड के मैसिएह कार्पिंस्की से होगा।
इसके अतिरिक्त कार्ड में ऑस्ट्रेलिया के टायसन हैरिसन की टक्कर कॉन्ट्रैक्ट विजेता एथलीट परहम घेराती से मेन इवेंट में होगी। वहीं इवेंट में यूनाइटेड किंगडम, अज़रबैजान, इंडोनेशिया और मैक्सिको के एथलीट्स शिरकत करते दिखेंगे।
भारत में ONE Friday Fights 127 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।