ONE Friday Fights 132 – सभी फाइट्स के लाइव नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स
ONE Championship इस महीने के धमाकेदार मार्शल आर्ट्स डबलहेडर की शुरुआत करने के लिए तैयार है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा शुक्रवार, 7 नवंबर को एशिया प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 132 का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
करीब दो दर्जन मॉय थाई और MMA स्टार्स प्रमोशन के मेन रोस्टर में जगह बनाने और छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।
मेन इवेंट में दो बार के पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोमपेट सिटसारावटसुएर का सामना लेबनानी नॉकआउट आर्टिस्ट अब्दल्लाह ओन्दाश से होगा।
वहीं फीचर फाइट में खुनपोनोई सोर सोमाई अपनी जीत के सिलसिले को पांच करना चाहेंगे, लेकिन लेथवेई स्पेशलिस्ट थांट ज़िन उन्हें हराने का पूरा प्रयास करेंगे।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।