सामेत अगदेवे ने रोमन क्रीकलिआ को चौंकाकर जीता ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल
जो काम सामेत “द किंग” अगदेवे ने अपने ONE Championship डेब्यू में किया, वो बहुत ही कम फाइटर्स कर पाते हैं।
अपराजित टर्किश वॉरियर ने न सिर्फ सात साल से एक ही मैच न हारने वाले स्ट्राइकर को परास्त किया बल्कि पहला ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने का भी कारनामा किया।
अगदेवे ने शनिवार, 8 नवंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से लाइव प्रसारित हुए ONE Fight Night 37 के मेन इवेंट में दो खेलों, दो डिविजन के ONE वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ को पूरे पांच राउंड तक छकाया।

दोनों ही धुरंधरों ने शानदार फाइट पेश की और शुरुआत से क्रीकलिआ मैच खत्म करने की तलाश में दिखे।
पिछले लगातार 15 मैचों को जीतने वाले क्रीकलिआ और फैंस को हैरानी हुई होगी, जब वो अगदेवे को आसानी से अपना शिकार नहीं बना पा रहे थे।
टर्किश कंटेंडर ने बड़ी ही आसानी के साथ क्रीकलिआ को पंच जड़े और पहले व दूसरे राउंड में काफ किक्स से चोट पहुंचाई। यूक्रेनी सुपरस्टार का बायां पैर लगातार किक्स की वजह से फूल गया था।
लेकिन क्रीकलिआ मजबूत थे और वो स्टांस बदलकर फाइट जारी रखते हुए पूरी तरह से डटे रहे। उन्होंने “द किंग” को रिंग के हर कोने में शॉट्स लगाए।
हालांकि, अगदेवे लगातार लो किक्स से वार करते रहे और उनके आत्मविश्वास में लगातार इजाफा होता जा रहा था।

अगदेवे ने चैंपियनशिप राउंड में मोर्चा संभाला और मैच का नियंत्रण अपने पक्ष में लेने की कोशिश में जुट गए।
उन्होंने क्रीकलिआ पर पंचों और किक्स से चोट पहुंचाई। ONE के फैंस ने पहली बार इस तरह से यूक्रेनी सुपरस्टार को बैकफुट पर देखा।
युवा स्ट्राइकर ने वर्ल्ड टाइटल मैच का अंत ओवरहैंड और जोरदार हुक्स के साथ किया।
अंत में तीनों जजों ने अगदेवे के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजयी बनाया। इस जीत के साथ उनका करियर रिकॉर्ड 18-0 हुआ और उन्होंने कैंसर से जूझ रही अपनी मां को प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद किया।