ONE Championship की 5 सितंबर को एक्शन से भरपूर ONE Friday Fights 123 के साथ एशिया प्राइमटाइम पर वापसी हो रही है।
इस धमाकेदार इवेंट में दुनिया भर के स्टार्स मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 लाख यूएस डॉलर का मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में पहले से कॉन्ट्रैक्टेड ब्राजीलियाई स्ट्राइकर फिलिपे लोबो अपनी स्किल्स को खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई के खिलाफ बेंटमवेट मैच में परखेंगे।
फीचर फाइट में थाईलैंड के डोंकिंग योथारकमॉयथाई का सामना युवा रूसी सनसनी रुस्तम यूनुसोव से फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में होगा।
इसके अलावा कार्ड में कई सारे इंटरनेशनल स्टार्स की झलक देखने को मिलेगी, जिसमें आइसाकु ओगासवारा, मोसेस लोइस इलोगोन, चाबाकेउ सोर कनजनचाई और गुसजुंग फेयरटेक्स आदि के नाम शामिल हैं।
भारत में ONE Friday Fights 123 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।