शनिवार, 6 सितंबर को बैंकॉक, थाईलैंड के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE Fight Night 35: Buntan vs. Hemetsberger में इतिहास रचा जाएगा।
मेन इवेंट में एक नई ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन की ताजपोशी देखने को मिलेगी।
फिलीपीनो-अमेरिकी सुपरस्टार जैकी बुंटान अभी ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं और अगर वो खिताब जीत गईं तो ONE Championship इतिहास की तीसरी दो-खेलों की क्वीन बन जाएंगी। लेकिन ऑस्ट्रियाई स्ट्राइकर स्टेला हेमेट्सबर्गर उन्हें हार हाल में हराकर अपने करियर के सबसे बड़े खिताब को जीतते हुए अपने देश की पहली ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देख रही हैं।
इसके अलावा ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन टाय रुओटोलो अपना बहुप्रतीक्षित MMA डेब्यू करेंगे और उनका सामना अपराजित सनसनी एड्रियन ली से एक ऑल-अमेरिकन फाइट में होगा।
वहीं कार्ड में मलेशियाई-अमेरिकी सनसनी जोहान गज़ाली, टॉप पांच बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर रैम्बोलैक चोर अजालाबून और अपराजित स्टार ह्यू की वापसी देखने को मिलेगी।
भारत में ONE Fight Night 35 को सुबह 6:30 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।